टीम इंस्टेंटखबर
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में इंदिरा नगर स्थित सेक्टर-25 चौराहे पर ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ के अंतर्गत “सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

अभियान के तहत ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, यातायात पुलिसकर्मियों, समाजसेवियों तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति पर्चे बांटकर जागरूक किया गया l ट्रस्ट के प्रचार वैन में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया l

चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगे होने पर तथा दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट न लगाए होने पर, वाहन चालकों को फूल देकर, सीट बेल्ट और हेल्मेट लगाने का अनुरोध किया गया, साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने से भी रोका गया l

अभियान में कुछ लोग ऐसे भी मिले, जो हेलमेट या तो हाथ में पकड़े थे या अपने दो पहिया वाहन में लगाए हुए थे पर पहने हुए नहीं थे, उन सभी को हेल्मेट लगाने के लिए अनुरोध किया गया l

इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, सभी लोगों को विशेष रूप से पैदल चलने वालों को सड़क पर चलने के दौरान सतर्क रहना चाहिए और सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। पैदल यात्री ही हैं जो सड़क दुर्घटना के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार होते हैं, क्योंकि ऐसा तब होता है जब वह लापरवाही से यातायात सिग्नल पर ध्यान नहीं देते या सावधानी से क्रॉसवाक पर नहीं चलते हैं, जिससे चोट लगने के मामले बढ़ जाते हैं l

मेरा मानना है कि सॉरी से ज्यादा अच्छा सुरक्षित रहना है l इसलिए सभी लोगों से सड़क पर चलने के दौरान जल्दी में ना रहने और सतर्क रहने का अनुरोध है l इसके अलावा कई लोग आमतौर पर यातायात के सामान्य प्रवाह में भी बाधा डालते हैं l उनसे अपील है कि कृपया ध्यान दें कि यह किसी के जीवन के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए l हमेशा सड़क पर चलने के लिए ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें और अपनी आँखों और कानों को खोल कर रखें ताकि चारों ओर से आती ट्रैफिक की आवाज़ों को सुन सकें l

श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि, आप यदि सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से यात्रा करने जा रहे हैं और यदि यह बस है तो धैर्यपूर्वक बस के रुकने का इंतजार करें और उसके बाद उसमें सवार हों l इसी तरह यदि आप बस से बाहर निकल रहे हैं तो बस के ठीक से रुकने का इंतजार करें और सुनिश्चित करें कि कोई अन्य वाहन आपके रास्ते में बाधा नहीं डाले l कभी भी सुरक्षा संकेतों की अनदेखी न करें क्योंकि जब-जब लोग सुरक्षा संकेतों की अनदेखी करते है तब-तब उन्हें गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है l यदि आप सड़क पर साइकिल चला रहे हैं तो और भी सावधान रहें और सुनिश्चित करें कि आपकी साइकिल में रोशनी का यंत्र हो और उसके ब्रेक अच्छी स्थिति में काम कर रहे हों l दूसरा व्यस्त सड़क पर साइकिल चलाने से बचें और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की कोशिश करें l हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि इन निवारक उपायों के जरिए हम सड़क दुर्घटनाओं के घातक मामलों से बचने में सक्षम होंगे, लेकिन हम निश्चित रूप से सड़क पर सतर्क रहके और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करके इस खतरे से ज़रूर बच सकते हैं l हमेशा याद रखें कि जीवन में रीसेट बटन नहीं होता इसलिए सड़क पर लापरवाही न करें l दो और चार पहिया वाहन के चालक ध्यान रखें कि हेलमेट, सीटबेल्ट, नियंत्रित रफ़्तार, यातायात नियमों का पालन बचा सकता है आपका अस्पताल जाना और आपकी जान l