जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत (ashok gahlot) की सरकार गिराने को लेकर बागी विधायकों की कोशिश का मामला गहराता ही जा रहा है. गुरुवार को कांग्रेस की ओर से कुछ ऑडियो टेप की बात सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत(gajendra shekhawat), कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा (bhanwarlal sharma) और संजय जैन (sanjai jain) के खिलाफ FIR दर्ज किया है. कांग्रेस ने इस ऑडियो टेप में सीधे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत का नाम लिया है.

ऑडियो टेप के प्रमाणिकता की होगी जांच
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप सबसे पहले ऑडियो टेप की प्रमाणिकता की जांच करेगा. मामले में राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( SoG) ने मामले में धारा 124A और 120B दो धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है. केंद्रीय मंत्री के खिलाफ 124A धारा के तहत यानी राजद्रोह के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

केंद्रीय ने ऑडियो टेप को बताया फ़र्ज़ी
बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर कांग्रेस ने वायरल ऑडियो क्लिप को आधार बनाकर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. जिसपर गजेंद्र सिंह शेखावत ने जवाब देते हुए कहा है कि जिस कथित ‘ऑडियो टेप’ की कांग्रेस ने बात की है, वह फर्जी (fake) है.

जांच के लिए तैयार
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ”मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है.” ‘ऑडियो टेप’ के आधार पर कांग्रेस ने शुक्रवार (17 July) ऑडियो टेप की सच्चाई की जांच होने तक कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.