पाकिस्तान के युवा पेसर नसीम शाम (nasim shah) ने उन तीन बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जिन्हें आउट करने पर विह गर्व महसूस करेंगे| इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ के हैट-ट्रिक लेने वाले नसीम ने कहा कि वह भारत के रोहित शर्मा (rohit sharma), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (steve smith) और इंग्लैंड जो रूट (joe root) को आउट करके अपनी ड्रीम-हैट-ट्रिक (dream hat-trick) पूरी करना चाहेंगे।

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए दाएं हाथ के गेंदबाज नसीम ने कहा कि हिटमैन के पास सारे शॉट हैं और उन्हें आउट करना सपना सच होने जैसा होगा।

‘नसीम ने क्रिइनजिफ से कहा, रोहित शर्मा के अंदर सभी तरह की गेंदों को खेलने की क्षमता है, फिर चाहे वह शॉर्ट गेंदें हों या गुड लेंथ गेंदें। उनके रिकॉर्ड खुद बोलते हैं और उनका विकेट लेना सपना सच होने जैसे होगा।’

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बारे में नसीम शाह ने कहा कि उनकी तकनीक विशेष हैं और इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करके उन्हें खुशी मिलेगी।

नसीम ने कहा, ‘स्टीव स्मिथ अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बहुत अपरंपरागत हैं और उन्हें आउट करना मेरे लिए खुशी की बात होगी। अतीत में, मुझे उनको गेंदबाजी करने का मौका मिला, लेकिन उनकी फॉर्म को देखते हुए उनका विकेट लेना एक अच्छा अनुभव होगा।’

हालांकि इस दाएं हाथ के पेसर के पास इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट करने का मौका होगा, क्योंकि पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 5 अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

शाह वर्तमान में बाकी पाकिस्तानी टीम के साथ डर्बी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। पाकिस्तान को 5 अगस्त से इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों के साथ ही तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।