जयपुर: राजस्थान में सचिन पायलट के बगावती तेवर के बीच कांग्रेस पार्टी में सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच पार्टी ने अपने दो विधायकों भंवरलाल शर्मा (bhanvar lal), विश्वेंद्र सिंह (vishwendra singh) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इसकी घोषणा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार सुबह की।

सामने आएं सचिन पायलट
इसके पहले विश्वेंद्र सिंह से मंगलवार को पार्टी ने उनसे कैबिनेट मंत्री का पद भी छीन लिया था। रणदीप सुरजेवाल (randeep surjewala) ने साथ ही कहा कि सचिन पायलट को भी सामने आना चाहिए और बीजेपी को विधायकों की लिस्ट देने के आरोपों पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए।

ऑडियो क्लिप वायरल
रणदीप सुरजेवाला ने राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त वाले ऑडियो क्लिप (audio clip) वायरल होने का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने दोनों विधायकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘कल चौंकाने वाला ऑडियो क्लिप मीडिया के द्वारा चलाए गए, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा विधायकों को रिश्वत देने और राजस्थान सरकार को गिराने की बात कर रहे हैं।’

गजेंद्र सिंह शेखावत की गिरफ्तारी की मांग
रणदीप सुरजेवाला ने वायरल ऑडियो की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गिरफ्तारी की मांग भी की। सुरजेवाला ने कहा, ‘हमारी मांग है कि एसओसी की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और इस मामले में जांच शुरू हो। अगर ऐसा संदेह हो कि वे जांच को प्रभावित कर सकते हैं तो वारंट जारी किया जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए।’ सुरजेवाला ने साथ ही कहा कि कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन को भी हिरासत में लिया जाना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि इस बात की जांच होनी कि किसने विधायकों को रिश्वत देने के लिए काले धन का प्रबंध किया और किसे दिया गया।