सुरजेवाला, श्रीनिवास समेत कई नेता हिरासत में

टीम इंस्टेंटख़बर
संसद के मॉनसून सत्र में लगातार हो रहे हंगामे के बीच सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया की सुर्खियां बटोरीं. किसानों के समर्थन में राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. दिल्ली पुलिस ने बाद में इस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. साथ ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, श्रीनिवास बी.वी. समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस कानूनी एक्शन ले सकती है, हालांकि अभी गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं है. वहीं हिरासत में लिए गए रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि वह पुलिस का सहयोग करेंगे, लेकिन बेल के लिए अप्लाई नहीं करेंगे.

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने उस ट्रैक्टर को भी अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस द्वारा इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं ली गई थी. साथ ही ट्रैक्टर के आगे या पीछे नंबर प्लेट नहीं थी.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी भी लगातार कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. संसद में भी कांग्रेस द्वारा हंगामा किया जा रहा है. सोमवार को राहुल गांधी ने भी बयान दिया कि सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने होंगे, ये किसानों की आवाज़ है.