टीम इंस्टेंटखबर
कृषि कानून के विरोध में राहुल गाँधी की अगुवाई में कांग्रेस सांसद ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे, हालांकि धारा 144 के उल्लंघन के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और युवा कांग्रेस के मुखिया बी वी श्रीनिवास को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वो संसद में किसानों का संदेश लाए हैं। सरकार किसानों की आवाज दबा रही है और संसद में चर्चा नहीं होने दे रही है। उन्हें इन काले कानूनों को निरस्त करना होगा। पूरा देश जानता है कि ये कानून 2-3 बड़े कारोबारियों के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार लच्छेदार बातों के जरिए अन्नदाताओं को गुमराह कर रही है।

वहीँ सरकार का कहना है कि किसान बहुत खुश हैं और जो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वो सही मायने में किसान नहीं हैं। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी और पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन कर ट्रैक्टर मार्च निकालने के आरोप में हिरासत में लिया है । किसान तीन नए बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेताओं और केंद्र के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन गतिरोध बरकरार है।