नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच लगातार बातचीत शुरू है। लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं निकलता दिख रहा है। लेकिन फिर भी सरकार जल्द मसले का समाधान निकलने की उम्मीद में है। बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आशा जताते हुए कहा कि, “आठ तारीख को होने वाली बैठक में समाधान निकलने की उम्मीद है।”

किसानों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध
कृषि मंत्री ने कहा, “हम किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. जो किसान कृषि कानूनों का विरोध करते हैं हम उनसे चर्चा करते हैं। किसान यूनियन जो आंदोलित है वो कृषि सुधार बिलों की भावनाओं को समझेंगे और किसानों के हितों का ध्यान देंगे, सकारात्मक रूप से हम चर्चा करके समाधान निकालेंगे।”

42 दिन से चल रहा है आंदोलन
ज्ञात हो कि, किसान संगठन पिछले 42 दिन से कृषि कानूनों का विरोध करते हुए दिल्ली हरियाणा के सिंघु और टिकरी बार्डर पर बैठे हुए हैं। कानून को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आठ दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी भी आंदोलन समाप्त करने का कोई रास्ता नहीं निकला सका है। किसान जहां तीनों कृषि कानून को वापिस लेने और एमएसपी की मांग पर अड़े हुए हैं, वहीं सरकार संशोधन की बात कर रही हैं।