लखनऊ.
समाजवादी पार्टी इन दिनों बदलाव का दौर चल रहा है, पिछले दिनों ही पार्टी की सोशल मीडिया की नयी टीम गठित की गयी है, इस बदलाव की कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज 58 नए प्रवक्ता और पैनलिस्टों की लिस्ट जारी की है। सपा प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी करते हुए सपा मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अब परिचर्चा के लिए यह लोग अधिकृत हैं। इस लिस्ट में सुनील सिंह साजन, राजकुमार भाटी, नेहा यादव, उदयवीर सिंह, मनोज यादव काका,अनुराग भदौरिया, जूही सिंह, उदयवीर सिंह और पूर्व विधायक पवन पांडेय, फखरुल हसन चाँद समेत कुल 58 नाम शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी में प्रवक्ताओं की नई सूची जारी हुई

आशुतोष वर्मा, राजीव राय, अनूप सांडा, सुनील सिंह साजन, राजकुमार भाटी, फखरुल हसन चाँद, धर्मेंद्र कुमार, चंचल कुमार, अमीक जामई, पवन पांडे, जूही सिंह, अजीज खान,राजपाल कश्यप,नेहा यादव, प्रदीप भाटी, उदयवीर सिंह, नाहिद लारी खान, मनोज यादव काका, शमीर सिंह यादव, मनीष सिंह,आईपी सिंह,भूवन भास्कर जोशी, शाद शेरवानी,निधि यादव,अब्दुल हफीज गांधी, कीर्ति निधि पांडेय,लोकेश शर्मा,नितेंद्र सिंह, अभिषेक राय,अरविंद गुप्ता,सुमैया राणा, जीबा यास्मीन,नसीर सलीम,अभिषेक मिश्रा, विनय सिंह बिन्नू,मनोज राय,फर्राजुद्दीन किदवई, जाहिदा सुल्तान,कापेश श्रीवास्तव,अब्बास हैदर, विकास साइलस,राम प्रताप सिंह,अनुराग भदौरिया, जय प्रकाश पांडेय,घनश्याम तिवारी, सर्वेंद्र सिंह,अतुल सक्सेना,एसके दुबे, अभिषेक बाजपेई, फैजान, किदवई, अशोक यादव आजमगढ़, अशोक यादव इटावा,महेश आर्या नोएडा को पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत किया गया है.