स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस उस समय काफी खुश हो गए थे जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को नंबर-1 बना दिया था. लेकिन यह ख़ुशी महज ढाई घंटे ही चली क्योंकि महज ढाई घंटे के अंदर टीम इंडिया नंबर-1 से दूसरे नंबर पर आ गई है और ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर पहुंच गई.

आईसीसी ने मंगलवार को रैंकिंग में कुछ ही घंटों में बदलाव किए. सुबह टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर एक की कु्र्सी पर थी. लेकिन दिन में तकरीबन डेढ़ बजे टीम इंडिया पहले नंबर पर पहुंच गई. इसके बाद तकरीबन शाम चार बल्लेबाज आईसीसी ने फिर अपनी रैंकिंग में बदलाव किए और ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर नंबर-1 बन गई.

इन सभी बदलावों के बीच एक बात का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि ICC से तकनीकी गड़बड़ी हुई है क्योंकि सुबह ऑस्ट्रेलिया के रेटिंग अंक कुछ और थे और अब कुछ और हैं. दिन में जब आईसीसी ने रैंकिंग जारी की थी तब ऑस्ट्रेलिया के अंक 111 थे और भारत के 115. चार अंकों के अंतर से टीम इंडिया नंबर-1 थी. लेकिन शाम को जो बदलाव किए उसमें ऑस्ट्रेलिया के अंक 126 हो गए हैं. यानी ऑस्ट्रेलिया ने बिना मैच खेले ढाई घंटे के भीतर ही 14 अंक कमा लिए और नंबर-1 बन गई.

इस समय अगर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग देखी जाए तो ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 है और भारतीय टीम दूसरे नंबर पर काबिज है. इंग्लैंड की टीम 107 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका 102 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ड्रॉ पर रोक दिया था. ये टीम 99 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान छठे, श्रीलंका सातवें, वेस्टइंडीज आठवें, बांग्लादेश नौवें और जिम्बाब्वे की टीम 10वें नंबर पर है.