टीम इंस्टेंटखबर
यूपी विधानसभा चुनाव में शनिवार को उस वक्त कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ती नज़र आईं जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैराना में डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे, इस दौरान अमित शाह ने मास्क भी नहीं लगा रखा था.

अमित शाह के कैराना चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग को घेरते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद ने इसे खुलेआम चुनाव आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया। सपा प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में लिखा ” अमित शाह खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए, कहाँ है चुनाव आयोग जो अभी कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी ऑफिस में भीड़ होने पर मुकदमा लिखा, 4 दिन पहले एक प्रदेश के मुख्यमंत्री पे मुकदमा लिखा था, आज ये भीड़ लेकर गली गली घूम रहे हैं.

बता दें कि चुनाव आयोग ने सिर्फ पांच लोगों के साथ ही डोर-टू-डोर प्रचार की अनुमति दे रखी है. लेकिन शाह के साथ काफी भीड़ दिखा. अमित शाह पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कैराना की तंग गलियों में घूमे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जबरदस्त नारेबाजी भी देखने को मिली.