दिल्ली:
महाराष्ट्र के यवतमाल की रहने वाली कलावती बंदुरकर ने अमित शाह को जवाब देते हुए कहा कि मुझे बीजेपी-मोदी सरकार से कुछ नहीं मिला, लेकिन राहुल गांधी की वजह से मेरी जिंदगी बदल गई. कलावती ने कहा कि राहुल गांधी की वजह से ही वह सम्मान के साथ जी सकीं. उसी कांग्रेस ने मुझे सारी सुविधाएं मुहैया कराईं.’ मोदी सरकार ने मुझे कुछ नहीं दिया. कलावती ने कहा कि संसद में जो भी बोला है, वह सरासर झूठ है.

कांग्रेस ने कलावती का एक वीडियो ट्वीट किया है. यह वीडियो बीबीसी का है. जिसमें कलावती मराठी में कहती दिख रही हैं कि राहुल गांधी ने मेरी जिंदगी बदल दी है, मोदी सरकार ने मुझे कुछ नहीं दिया। यवतमाल जिले के मारेगांव तालुका के जलका में आत्महत्या पीड़ित परिवार की किसान कलावती बंदुरकर ने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें 3 लाख रुपये दिए। 30 लाख रुपए की बैंक में एफडी कराई। राहुल गांधी के आने के बाद मुझे घर, बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं मिलीं.

मालूम हो कि जब राहुल गांधी कलावती के घर गए थे तो उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. कलावती के पति ने आत्महत्या कर ली थी. कलावती के बेटे प्रीतम बंदुरकर ने बताया कि हम सात बहनें और दो भाई थे। पापा का निधन हो गया था. हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब थी. हम लोग खेतों में काम करके गुजारा कर रहे थे.’ लेकिन राहुल गांधी के आने के बाद हमारी स्थिति में सुधार हुआ.