नई दिल्ली:
कांग्रेस पार्टी की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को करीब तीन घंटे पूछताछ की. ईडी ने सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए 25 जुलाई को फिर बुलाया है.

सोनिया गांधी जेड+ श्रेणी की सुरक्षा के साथ ईडी दफ्तर अपने बच्चों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ पहुंची थीं. अधिकारियों ने बताया, प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर में ही अपनी मां का इंतजार कर रही थीं. ताकि, उनकी तबीयत वगैरा खराब होने पर उनके साथ रह सकें और दवाई वगैरह दे सकें.

वहीँ काग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ED के पास सोनिया गांधी (से पूछताछ के लिए कोई सवाल नहीं थे. उन्होंने इसे खत्म करने के लिए ईडी से कोई निवेदन नहीं किया. रमेश ने एक वीडियो पोस्ट में कहा, ‘ED ने कहा हमारे पास कोई सवाल नहीं, आप जा सकती हैं, मगर सोनिया जी ने कहा कि आपके जितने सवाल हैं, पूछिए, मैं रात 8-9 बजे तक रुकने को तैयार हूं. मैं साफ कर दूं कि सोनिया जी ने पूछताछ खत्म करने का कोई निवेदन नहीं किया.’ बता दें कि सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में पूरे देश में कांग्रेस पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया और नेताओं ने गिरफ्तारियां दीं.

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी जी कभी डरने वाली नहीं हैं, वो हिम्मत व साहस वाली नेता हैं. गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातर एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. चाहे ईडी, चाहे सीबीआई हो, चाहे आईटी हो. सरकार बदलने के लिए एक के बाद एक भाजपा की सरकार ने हद कर दी है. सोनिया और राहुल गांधी जी का जो केस हैं, यह तो ईडी के अंदर तो बनता ही नहीं है. सोनिया गांधी 70 प्लस हैं. अगर ईडी वाले उनके घर पर जाकर पूछताछ कर लेते तो क्या हो जाता.