लखनऊ

काफी हाउस में जनता के असली सवालों पर चर्चा

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिपेक्ष्य में पीपुल्स यूनिटी फोरम के तत्वावधान में हजरतगंज स्थित काफी हाउस में जनता के मुद्दों पर आधारित जनता का पर्चा जारी कर जनता के वास्तविक सवालों पर चर्चा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक परिषद के संयोजक रामकृष्ण व संचालन पीपुल्स यूनिटी फोरम के संयोजक एडवोकेट वीरेंद्र त्रिपाठी ने किया। चर्चा में भाग लेते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज लोकतंत्र का दायरा सिकुड़ कर इतना छोटा हो गया है कि हम सभी की आजादी और मनुष्यता अत्यधिक खतरे में है। तो सबसे अहम सवाल तो इस खोई हुई आजादी और मनुष्यता को वापस पाने का है। इसके साथ ही इनकी जगह जिस भी राजनीतिक पार्टी की हुकूमत कायम हो हमें उसके भरोसे बैठने की जगह अपनी स्वयं की योजनाओं पर साझा समझ बनाकर आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि लोकतंत्र के दायरे और प्रभाव का विस्तार हो।
वास्तव में सरकारों की सबसे बड़ी समस्या नियमित अंतराल पर होने वाले चुनाव होते हैं और किस चुनाव में लोकतंत्र का पलड़ा भारी हो जाए और सत्ता का पलड़ा कमजोर पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। सरकारों का वश चले तो एक बार जीतने के बाद वे कभी भी चुनाव में ना जाएं लेकिन यह बड़े पैमाने पर जनता के दमन की मांग करता है जो आज के दौर में संभव नहीं है। दूसरा रास्ता मीडिया, चुनावी मशीनरी, चुनाव बांड, जांच एजेंसियां, गुंडा-वाहिनियां, धर्मांधता, जातीय उन्माद और देशभक्ति का मुखौटा आदि का दुरुपयोग। हमारे समाज को इन हमलों से बचते हुए लोकतंत्र और सामाजिकता के कार्यक्रम को आगे बढ़ाना होगा।

हमारा दायित्व है चुनाव के दौर में फर्जी बहसों, आंकड़ों, नफरत और हिंसा के कार्यक्रमों में ना उलझते हुए लोकतंत्र की समझ और इसकी जरूरत का प्रचार-प्रसार करना ताकि इस संघर्ष में लोकतंत्र का पलड़ा भारी हो। इसी में हमारी सारी समस्याओं का और हमारे समाज की स्वायत्तता के प्रश्नों का समाधान निहित है। सत्ता को लोकतंत्र के मातहती में लाए बिना हमारे सम्मान और मनुष्यता की बहाली संभव नहीं होगी, ज्ञान-विज्ञान का विकास नहीं होगा, अभाव और दरिद्रता नहीं मिटेगी, सभी के लिए सुखी और मुक्त जीवन का सपना साकार नहीं होगा।

कार्यक्रम में तय किया गया कि जनता के पर्चे के वितरण का अभियान व जनता से संवाद का कार्यक्रम सभी विधान सभा क्षेत्रों में किया जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता के. के. शुक्ला, रामकृष्ण, ओ. पी. सिन्हा, डा. नरेश कुमार, तुहिन देव, अजय शर्मा, सुमन सिंह, ज्योति राय व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share
Tags: coffy house

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024