रामनगर बाराबंकी
भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि नहीं है। नफरत फैलाने की राजनीति की योजना बनाकर भाजपा आगामी चुनाव में उतरना चाहती है। लेकिन जनता भाजपा सरकार की करतूतों को अच्छी तरह जान चुकी है। चुनाव में भाजपा कों इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उक्त तीखी प्रतिक्रिया रामनगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी एवम पूर्व मंत्री फ़रीद किदवाई नें रामनगर विधानसभा अन्तर्गत ग्राम अमरेला,डिकोली, केरातिन पुरवा,अंबियापुर,मौला बाद, भवानीपुर,विशुनदास पुर, मोहम्मदपुर बाहु,काज़ियापुर,मौजा,गहरेला, भरमीपुर आदि अन्य कई गावों में डोर टू डोर कार्यक्रम के दौरान जनता के बीच व्यक्त की ।

सपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा सरकार को अपनी तारीफों के अलावा आलोचना बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं है।भाजपा सरकार में नौकरशाही अपने निकम्मेपन को छिपाने के लिये सरकार की झूठी तारीफों के मंच सजाती रही। भारतीय जनता पार्टी के राज में किसान बहुत परेशान रहा। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था।लेकिन कोई वादा पूरा नही किया। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद किसान सबसे ज्यादा परेशान रहा।

उन्होने आगे कहा कि बीजेपी सरकार की नाकामी के चलते आगामी विधानसभा चुनाव में जनता नें पुनः सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कों मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरताज चौधरी,हारून राइन,ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार यादव,प्रधान राजेंद्र,प्रधान इरशाद कामिल,दानिश सिद्दीकी, प्रधान जगजीवन, प्रधान अजीत, प्रधान राम प्रताप वर्मा,भगवती यादव, रेहान कामिल,सूरज वर्मा, विनोद रावत,प्रधान राजू,दीपू यादव,कमला सरन यादव,राम सरन वर्मा आदि काफी तादात में लोग मौजूद रहे।