शारजाह: आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए रोमांचक मैच में दिल्ली ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ दिल्ली एक बार फिर से अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है हालाँकि इस जीत में CSK की घटिया फील्डिंग का पूरा हाथ रहा| शतकवीर शिखर धवन के तीन बड़े आसान से कैच छोड़े गए|

मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई को तीसरी ही गेंद पर सैम कर्रन (0) के रूप में झटका लगा। उस वक्त तक चेन्नई का खाता तक नहीं खुला था। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने शेन वॉट्सन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मुकाबले में वापस ला दिया।

वॉट्सन 36, जबकि डुप्लेसिस 47 गेंदो में 8 बाउंड्री की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। इनके आउट होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 5 गेंदों में महज 3 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा और अंबाती रायुडू के बीच 23 गेंदों में 50 रन की साझेदारी हुई, जिसने सीएसके को विशाल स्कोर तक ला दिया। जडेजा ने 13 गेदों में 33, जबकि रायुडू ने 25 बॉल में नाबाद 45 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से एनरिच नॉर्त्जे को 2, जबकि तुषार देशपांडे और कगीसो रबाडा को 1-1 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ (0) के रूप में पहला झटका लगा। उस वक्त तक कैपिटल्स ने अपना खाता तक नहीं खोला था। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (8) भी चलते बने। यहां से शिखर धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ 68 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।

श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन धवन ने एक छोर थामे रखा। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 57 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी, पहली बॉल पर सिंगल के साथ धवन ने शतक पूरा किया। इसके बाद अक्षर पटेल ने 3 छक्के लगाकर 1 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

धवन 54 गेंदों में 15 बाउंड्री की मदद से 101, जबकि अक्षर पटेल 5 बॉल में 3 छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर को 2, जबकि कर्रन, शार्दुल ठाकुर और ब्रावो को 1-1 विकेट हाथ लगा।