नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसावाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा करते हुए गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई को असली मास्टरमाइंड बताया है. स्पेशल सीपी धालीवाल मीडिया को पत्रकार वार्ता में बताया कि बिश्नोई के कहने पर शूटर ने मूसेवाला को गोली मारी। उनके मुताबिक पंजाबी सिंगर की हत्या की प्लानिंग बहुत पहले ही हो गई थी।

स्पेशल सीपी धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तय प्लान के आधार पर हत्या को अंजाम दिया गया जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की मुख्य भूमिका रही है। गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हथियार अधिनियम से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस की हिरासत में है और शुक्रवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।