खेल

Marc Wood के आगे बेबस हुई दिल्ली, लखनऊ को मिली जीत

लखनऊ:
आईपीएल की दो नई टीमों का दमदार प्रदर्शन पिछले सीजन से जारी है। गुजरात टाइटंस ने पिछले साल खिताब जीतने के बाद नए सीजन का पहला मैच अपने नाम किया था। वहीं, पिछले साल चौथे स्थान पर रहे केएल राहुल की कप्तानी वाली आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा अंदाज में 50 रन से हरा दिया। लखनऊ में पहली बार खेला गया आईपीएल मैच घरेलू टीम के लिए यादगार रहा, जिसे काइल मेयर्स (73) की विस्फोटक बल्लेबाजी और मार्क वुड (5/14) की घातक तेज गेंदबाजी ने खास बना दिया।

ऋषभ पंत के बिना इस सीजन में एंट्री करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पहले तो काइल मेयर्स ने उनके गेंदबाजों की धुनाई की। उस पर टीम की फील्डिंग बेहद निराशाजनक रही। तब पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल जैसे बल्लेबाज बल्लेबाजी में कोई प्रभाव नहीं डाल सके।

दिल्ली को डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी से एक बड़ी और तेज़ गति वाली साझेदारी की उम्मीद थी और उसकी ज़रूरत भी थी। उन्होंने पहले चार ओवर में 40 रन बनाकर अपने इरादे भी जाहिर कर दिए। दिल्ली की पूरी पारी में सिर्फ यही चार ओवर ऐसे रहे, जब लग रहा था कि लखनऊ से 194 रन का लक्ष्य हासिल कर लेंगे. पांचवें ओवर से मार्क वुड की आंधी आई, जिसने दिल्ली के स्टंप उखाड़ दिए। पिछले पूरे सत्र में चोट के कारण बाहर रहने वाले इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने अपने पहले ओवर में लगातार तीन शार्ट गेंद फेंककर शॉ को परेशान किया।

फिर अगली गेंद लंबी थी, जिसमें थोड़ी सी हलचल हुई और 147 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के सामने शॉ चूक गए और बोल्ड हो गए. अगली गेंद भी बिल्कुल वैसी ही थी और मिचेल मार्श के साथ भी ऐसा ही हुआ. अगले ओवर में वुड ने फिर सरफराज खान की बाउंसर पर थर्ड मैन पर कैच थमाया।

डेविड वॉर्नर (56) हालांकि काफी देर तक प्रयास करते रहे लेकिन गिरते विकेटों के बीच वह रनों की गति नहीं बढ़ा सके. मार्क वुड के अलावा आवेश खान ने भी प्रभाव छोड़ा, जिन्होंने वॉर्नर को अपना शिकार बनाया. वहीं, रवि बिश्नोई ने अपनी लेग स्पिन से दो विकेट लिए। 3 ओवर में 3 विकेट लेने वाले वुड ने पारी के आखिरी ओवर में भी 2 विकेट लिए और आईपीएल 2023 में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए यह मैच बेहद खास था। केएल राहुल की कप्तानी वाली यह टीम पहली बार अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेलने आई थी. हालांकि इस सीजन में कप्तान राहुल की शुरुआत भी पिछले सीजन की तरह खराब रही और 8 रन ही बना सके। हालांकि राहुल की दमदार बल्लेबाजी देखने की उम्मीद में आए लखनऊ के प्रशंसकों को निराश नहीं होना पड़ा क्योंकि काइल मेयर्स ने दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रोमांच पैदा कर दिया.

मेयर्स, जो आईपीएल में पदार्पण कर रहे थे, को खलील अहमद ने 14 रन पर गिरा दिया और 7 छक्कों की सजा दी। मेयर्स ने मात्र 38 गेंदों में 73 रन बनाकर लखनऊ के बड़े स्कोर की नींव रखी.

12वें ओवर में जब मेयर्स आउट हुए तब स्कोर 100 रन था, जिसमें से 73 रन विंडीज के बल्लेबाज के थे. इसके बाद 16 करोड़ में लखनऊ का हिस्सा बने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने काफी तेज बल्लेबाजी की. पूरन ने महज 21 गेंदों में 36 रन बनाए, वहीं पिछले सीजन में अपनी छाप छोड़ने वाले युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने एक बार फिर छोटी लेकिन तेज पारी खेलकर टीम को 193 रनों तक पहुंचाया. आखिरी ओवर में बडोनी ने लगातार दो छक्के जड़े और पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए इम्पैक्ट खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने आखिरी गेंद छक्के के लिए भेजी.

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024