नई दिल्लीः केंद्र व राज्य सरकारों की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। देश में कोरोना के मरीज 54 लाख से पार हो गए हैं। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 86,961 नए मामले सामने आए।

87,882 मरीजों की अबतक मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,130 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 54,87,581 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 10,03,299 सक्रिय मामले हैं और 43,96,399 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 87,882 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दोबारा संक्रमण मामलों की जांच
तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र में कोविड-19 से उबर चुके मरीजों के फिर से संक्रमित होने का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इसकी सत्यता की पुष्टि करने के लिए ऐसे मामलों का आंकड़ा जुटाने की सोच रहा है। सूत्रों ने बताया कि यह पुष्टि करने की जरूरत है कि क्या दोबारा संक्रमण हुआ है या कहीं पहले के संक्रमण का तो प्रभाव नहीं है। आनुवंशिक क्रम के विश्लेषण से ही इस बारे में पता चल पाएगा कि वायरस का वही स्वरूप है, जिसके कारण पहले संक्रमण हुआ था या वह उससे अलग है।