मुंबई: मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड क्षेत्र में सोमवार सुबह एक 3 मंजिला इमारत ढह गई, इस दौरान अब 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

अब तक 20 लोगों को बचाया गया
हादसा सुबह लगभग 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ। स्थानीय निवासी और दमकल विभाग राहत कार्य मे जुटा है। एनडीआरएफ भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक जिलानी नामक इस बिल्डिंग के मलबे से अब तक 20 लोगों को निकाला जा चुका है।

20 लोगों के फंसे होने की आशंका
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दमकल और पुलिस टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ के प्रमुख सत्य प्रधान ने ट्वीट किया कि कम से कम 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। कहा जा रहा है कि लगभग 20 परिवार इस इमारत में रहते थे। इमारत 40 वर्ष पुरानी बताई जा रही है।