लखनऊ: कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में गुरुवार को 246 नए मामले सामने आए। उत्तर प्रदेश में अभी कोरोना के 2820 एक्टिव केस मौजूद है, जबकि राज्य में 189 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, “पिछले 24 घंटों में राज्य में 246 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में 2820 एक्टिव केस है और 4062 डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना वायरस से 189 मौतें हुई हैं।”

उन्होंने आगे बताया, “हॉटस्पॉट और नॉन हॉटस्पॉट एरिया में कंटेनमेंट के लिए सर्विलांस का काम किया जाता है और सर्विलांस कार्य के अंतर्गत अब तक 12625 इलाकों में जिसमें 3278 हॉटस्पॉट और 9347 नॉन हॉटस्पॉट एरिया में सर्विलांस का काम हुआ है।”

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया, “अब तक विभिन्न राज्यों से यूपी में 1411 ट्रेनें आ चुकी हैं और 19 लाख 15 हजार लोग अब तक राज्य आ चुके हैं।” उन्होंने बताया, “मास्क का इस्तेमाल न करने पर लोगों से 100 रुपये का चालान तो ले ही रहे हैं अब यह व्यवस्था की गई है कि उन लोगों को दो मास्क 5 -5 रुपये में भी बांटे जाएंगे।”