मुंबई: भारत में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा है। पीड़ित मरीजों की संख्या के साथ मरने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है । केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज सुबह कोरोना के आंकड़े जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर 47 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि 275 लोगों की मौत हुई है।

देश में 23 हजार 903 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं वहीँ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,17,34,058 पहुंच गई है। देश में अब भी कोरोना के 3 लाख 68 हजार 441 सक्रिय केस हैं। जबकि 1,60,441 लोगों की मौत कोविड की चपेट में आने से जान चली गई है। वहीं अब तक 5,08,41,286 लोगों को कोरोना का टीका लग चूका है।