नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने भारत के जाने माने ज्योतिषी बेजान दारूवाला की जान ले ली, जिनका 89 साल की उम्र में अहमदाबाद में निधन हो गया। पिछले हफ्ते बेजान दारुवाला को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद अहमदाबाद के अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। बताया जा रहा है कि फेफड़ों के संक्रमण के कारण ही उनकी मौत हुई है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दारुवाला का कोरोनो वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उनके बेटे नास्तुर ने इस बात से इनकार किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पिता निमोनिया और फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थे और बॉडी में ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बेजान दारूवाला के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया है और ट्विटर पर लिखा, “प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजान दारूवाला के निधन से दुखी हूं। मैं दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदना। शांति…”

बेजान दारूवाला पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों के लिए मशहूर थे। उन्होंने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने और 2014 व 2019 में जीत की भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा बेजान दारूवाला ने संजय गांधी की दुर्घटना में मौत की भविष्वाणी भी की और 23 जून 1980 को संजय गांधी की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।