नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। covid19india.org के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या 56 हजार के पार निकल गई है। अब तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 56,325 हो गया है जबकि 1,889 लोगों की अब तक मौत हो गई। इस महामारी से 37,656 लोग अभी भी इलाज करा रहे हैं जबकि 16.048 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 16,776 नए मामले सामने आए हैं और 104 लोग जान गंवा चके हैं।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक 52,952 में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 1,783 लोग जान गंवा चुके हैं। इसमें 35,902 लोग एक्टिव हैं जबकि 15,266 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई। 24 घंटे में 1,362 नए मामले आए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,120 हो गई। कोरोना वायरस की वजह से मुंबई भी काफी प्रभावित हुआ है। शहर की ऑर्थर रोड जेल के 77 कैदी और 26 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आर्थर रोड जेल से 200 नमूने लिए गए थे।

मुंबई में कोरोना के 692 नए मामले सामने आए हैं। शहर में कुल पॉजिटिव केस 11219 हो गए हैं और 25 लोगों की मौत हो गई। अब तक 437 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं।मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के आज 50 नए मामले सामने आए है। इसके बाद क्षेत्र में कुल मामले बढ़कर 783 हो गए। कुल 21 लोगों ने जान गंवाई है। मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के कोरोना पीड़ित कर्मचारी की मौत हो गई। मुंबई में अब तक 250 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।

यूपी में कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 3071 हो चुके हैं। अब तक 1250 लोग ठीक हो चुके हैं और 63 लोगों की मौत हुई है। नोएडा में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए। इसी के साथ जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 202 हो गई जिनमें से 93 ऐक्टिव केस हैं।

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 388 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस बढ़कर 7013 हो गए हैं। अब तक 425 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। झारखंड में कुल कोरोना के मामले 132 हैं और 88 ऐक्टिव केस हैं। 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 की मौत हुई है। हरियाणा में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल केस 625 हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल केस बढ़कर 3427 हो गए हैं। आज 6 पीड़ितों की मौत हो गई। अब तक राज्य में कुल 99 पीड़ित जान गंवा चुके हैं।