नई दिल्लीः भारत में दो दिन की थोड़ी राहत के बाद कोरोना संक्रमण की रफ़्तार फिर बढ़ गयी है| देश में आज फिर 19 हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं| covid19india.org के मुताबिक 19,016 नए केसों के साथ अब तक देश में 6,04,808 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 17,848 लोगों की जानें गई हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 2,27,003 है। वहीं 3,59,891 लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 89 हजार से अधिक हो गई है जबकि अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में 23 जून को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,537 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के 1,80,298 मामले हो गये। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि संक्रमण से 198 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,053 हो गई।

यूपीः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई। इस दौरान राज्य में इस संक्रमण के 585 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई है।

आंध्रप्रदेश : आंध्रप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 657 नए मामले सामने आने के साथ ही इस बीमारी से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 15,252 हो गई। राज्य के अद्यतन स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटों में कोविड-19 के छह और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या राज्य में 193 हो गई। कुरनूल और कृष्णा जिलों में तीन तीन मरीजों की जान गई है।