वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत सरकार द्वारा चीन के दर्जनों ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत किया है। माइक पोम्पिओ ने बुधवार को कहा है कि यह फैसला भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देगा। पोम्पेओ ने विदेश विभाग के मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं सेयह बातें कहीं ।

दरअसल, भारत-चीन सीमा तनाव के बीच भारत ने सोमवार को 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसमें टिक टॉक, शेयर-इट भी शामिल है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइक ने कहा,”हम भारत द्वारा चीन के मोबाइल ऐपों पर प्रतिबंध का स्वागत करते हैं।” उन्होंने कहा, “भारत का यह कदम भारत की संप्रभुता को बढ़ावा देगा। यह भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी बढ़ावा देगा।”