ईरान को पीछे छोड़कर एशिया में बना नंबर एक


ज़ीनत शम्स
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के केस जहां तेजी से बढ़ते जा रहे हैं वहीँ मौतों के मामले भी नौ हज़ार के क़रीब पहुंच चुके हैं | इस तरह कोरोना से हुई मौतों के मामले में भारत टॉप टेन देशों में शामिल हो चूका है साथ ही इस मामले में ईरान को पीछे छोड़कर भारत एशिया में नंबर एक की पोजीशन पर आ गया है।

मृत्यु दर के मामले में भारत विश्व में इस समय 8890 नंबर के साथ नौवें स्थान पर है|

दुनिया के टॉप टेन देश (मृत्यु दर के मामले में)

1- अमेरिका (111831)
2- ब्राज़ील ( 41901)
3- यूनाइटेड किंगडम ( 41448)
4- इटली (34223)
5- फ्रांस (29374 )
6- स्पेन ( 27136)
7- मेक्सिको (16448)
8- बेल्जियम ( 9646)
9- भारत (8890)
10- जर्मनी (8863)