तौकीर सिद्दीक़ी
दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के मामले 2 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा वैश्विक आपातकाल घोषित किए जाने के 6 महीने के बाद इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 738,965 से भी ज्यादा हो गई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व में अब तक 20,258,222 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

कोरोनावायरस अब तक 188 देशों में फैल चुका है. www.worldometers.info के अनुसार दुनियाभर में कुल 20,258,222 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 738,965 की मौत हो चुकी है. 6,396,652 मरीज़ों का उपचार जारी है और 13,122,605 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

दुनिया के करीब आधे से ज्यादा मामले तो अकेले अमेरिका में दर्ज किए गए हैं. कोरोना को लेकर अमेरिका खासी चिंताजनक स्थिति में है. यहां अब तक 5,251,446 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिसमें से 166,192 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद दूसरे नंबर ब्राजील आता है, जहां अब तक 3,057,470 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें मरने वालों की संख्या 101,857 पहुंच चुकी है.

कोरोना के मामलों में तीसरे नंबर पर भारत काबिज है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 2,269,052 पहुंच चुकी है जबकि इस खतरनाक वायरस की वजह से 45,361 लोगों की मौत हो चुकी है.