वाशिंगटन: विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid -19) के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच इस महामारी से अब तक 17.64 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा 8.07 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 8,07,51,164 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17 लाख 64 हजार 317 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 90 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 3,33,115 लोगों की मौत हुई है।

ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 74.84 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि इस महामारी से 1,91,139 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 30.19 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि 54,080 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में करीब 26.16 लाख लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 62,867 मरीजों की मौत हाे चुकी है।

ब्रिटेन में 22.95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 70,860 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक 21.47 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 19,878 लाेगों की मौत हुई है।

इटली में अब तक 20.47 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 71,925 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 18.54 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 49,824 लोगों की मौत हुई है।

जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 16.58 लाख लोग आ चुके हैं तथा 30,033 लोगों की मौत हुई है।