नई दिल्ली: जनवरी में पहली बार इस महामारी का खुलासा होने के बाद से अब तक विश्वभर में संक्रमण से 9 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इन कुल मौतों में से 43 फीसदी के लिए तो अकेले तीन देश- अमेरिका, ब्राजील और भारत जिम्मेदार हैं। जहां अमेरिका में अब तक कोरोना से 1 लाख 90 हजार मौतें हो चुकी हैं (63 लाख 59 हजार केस), वहीं ब्राजील में 1.27 लाख लोग जान गंवा चुके हैं (41 लाख 62 हजार केस)। संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा अब सबसे तेजी से भारत में बढ़ रहा है। यहां भी कुल 73 हजार 890 जानें जा चुकी हैं। जबकि 43 लाख 70 हजार पॉजिटिव मरीज हैं।

वैक्सीन का ट्रायल रुका
दुनियाभर में कोरोनावायरस के खिलाफ एक कारगर वैक्सीन की आस जगा चुकी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका की वैक्सीन के ट्रायल अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं। बताया गया है कि वैक्सीन लेने वाले एक वॉलंटियर में किसी अस्पष्ट बीमारी के लक्षण पैदा होने लगे थे। ऐसें में ट्रायल्स को रोक दिया गया। हालांकि, भारत में वैक्सीन की टेस्टिंग में जुटे सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कहा है कि इससे टेस्टिंग की टाइमलाइन (अवधि) पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

DCGI ने SII से क्या जवाब तलब
हालांकि, इस बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सेरम इंस्टीट्यूट को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिर क्यों वह एस्ट्रा जेनेका के ट्रायल रोकने के फैसले के बारे में रेगुलेटर को नहीं बता पाया। इस पर SII ने बयान जारी कर कहा है कि वह ड्रग कंट्रोलर के नियमों को मानते हुए स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत चलेगा। बता दें कि सेरम इंस्टीट्यूट भारत में वैक्सीन के दूसरे और तीसरे स्टेज के ट्रायल्स कर रहा है। यहां इस वैक्सीन को कोविशील्ड नाम दिया गया है। पहली बार 26 अगस्त को वॉलंटियर्स के एक दल को इस वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी।