लखनऊ ब्यूरो
यूपी में अब हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन कोरोना कर्फ्यू रहेगा। जी हाँ! योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब शनिवार को भी तमाम तरह के काम किए जा सकेंगे. इसलिए अब सिर्फ रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. यह फैसला 14 अगस्‍त से लागू होगा

सरकारी आंकड़ों को अगर देखें तो उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगभग पूरी तरह काबू पाया जा चूका है, और इसीलिए अनुमान लगाया जा रहा था कि जल्द ही कोरोना कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया जाय. मगर सरकार अभी सावधानी बरत रही है, इसीलिए सिर्फ शनिवार को कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय किया गया है.

बता दें कि प्रदेश के तमाम व्यापारी मांग कर रहे थे कि सरकार वीकेंड कर्फ्यू से मुक्ति दे क्योंकि ज्यादातर नौकरी पेशे वाले लोग शनिवार और रविवार को ही खरीदारी के लिए आते हैं.जोर देकर कहा गया था कि उनका काम काफी प्रभावित हो गया है और लगातार नुकसान हो रहा है. ऐसे में सरकार ने शनिवार को कर्फ्यू हटाते हुए इस वर्ग की मांग का भी ध्यान रखा है.