नई दिल्ली: देश कोरोना के मामलों की रफ़्तार कहाँ थमेगी कहा नहीं जा सकता क्योकि रोज़ाना नए मालों में लगभग एक कोरोना केसों की बढ़ोतरी हो रही है| आज तो कोरोना के नए मामलों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और संख्या 14 हज़ार को भी पार कर गयी| देश में इस समय कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 3,95,812 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,68,586 एक्टिव मामले हैं। जबकि 2,14,206 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 12,970 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 14,721 मामले सामने आए हैं जबकि 365 लोगों की मौत हो गई।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 336 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 12,573 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 13,586 नए केस सामने आए हैं। कोरोना के कुल केस 3,80,532 हो गए हैं। इसमें से 1,63,248 एक्टिव केस हैं वहीं 2,04,711 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड मामले
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 3827 नए मामले सामने आए हैं जबकि 142 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मामले बढ़कर 1,24,331 हो गए हैं जबकि अब तक 5,892 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु में 2,115 नए केस
तमिलनाडु में आज कोरोना के 2,115 नए केस सामने आए हैं और 41 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसी के साथ तमिलनाडु में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 54,449 और मौतों की संख्या बढ़कर 666 हो गई है। पंजाब में आज कोरोना वायरस के 217 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 3832 हो गई है। जिनमें 1104 ऐक्टिव केस हैं, 2636 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 92 लोगों की मौत हुई है।

यूपी में नए मामलों का नया रिकॉर्ड
यूपी में पिछले 24 घंटों में 809 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और नौ की मौत हो गई। कुल ऐक्टिव केस 6092 हैं। पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 9995 और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 507 है। केरल में आज कोरोना वायरस के 118 नए केस सामने आए हैं। केरल में इस समय 1380 ऐक्टिव केस हैं।