नई दिल्ली: देशभर में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 1165 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 48 लोगों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में कुल कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 20,228 हो गई है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामला सामने आए हैं जिसके बाद इस क्षेत्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 833 तक पहुंच गई है और शनिवार को संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक यहां 27 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल मामले 833 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मुस्लिम नगर, मुकंद नगर, आजाद नगर, धारावी मेन रोड, धोरवाड़ा, माटुंगा लेबर कैंप, इंदिरा नगर, बालाजी नगर, कुंभरवाड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में यह नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को नायक नगर में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बल में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 234 हो गई है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में 13 सीआईएसएफ के जवान भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह देशभर में सीआईएसएफ बल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है।