नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या का आकड़ा आज 70 हज़ार के पार हो गया, आज फिर महाराष्ट्र राज्य से सबसे ज़्यादा कोरोना के नए मामले आये । covid19india.org के मुताबिक अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 70,766 हो गई है जबकि 2,294 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से 45,919 लोग अभी भी इलाज करा रहे हैं जबकि 22,549 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 3589 नए मामले सामने आए हैं और 81 लोगों की मौत हो गई। worldometers.info में भारत अब कनाडा को पीछे छोड़ 12 वेन नंबर पर आ गया और अगर कोरोना मामलों के बढ़ने की रफ़्तार यही रही तो कोरोना की शुरुआत करने वाले चीन को पीछे छोड़ने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा| राहत की बात यह है कि भले ही देश में कोरोना मम्मलों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है वहीं रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है और मरने वालों की संख्या भी तुलनात्मक रूप से काफी कम है |

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 67,142 केस सामने आए हैं। 44,029 लोगों का उपचार चल रहा है। जिनमें से 2,206 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20,916 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 1,230 नए केस सामने आए हैं और 36 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस बढ़कर 23,401 हो चुके हैं। अब तक कुल 868 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 791 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है। शहर में कुल मामले बढ़कर14355 हो गए हैं, अब तक 528 लोग जान गंवा चुके हैं। धारावी में कोरोना संक्रमण के 57 नये केस आए, कुल मामलों की संख्या 916 हो गई है।

यूपी में पिछले 24 घंटे में 106 नए मामले सामने आए हैं और की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,573 हो गई और अब तक 80 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। नोएडा में 6 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव कुल मरीज 224 हो गए हैं। इनमें से 135 ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही नोएडा में कंटेनमेंट जोन भी 44 से बढ़कर 49 हो गए हैं। तमिलनाडु में 798 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत गई है। इसके साथ मरीजों की संख्या 8002 हो गई है और 53 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली में 310 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 7,233 हो गई है और 73 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राजधानी दिल्ली में फिलहाल कंटेनमेंट जोन 81 हैं। गुजरात में 24 घंटे में 347 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या 8,542 हो गई और 513 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।