भोपाल:मध्य प्रदेश के रतलाम में हाथ चूमकर इलाज करने वाले बाबा की कोरोना वायरस (COVID-19) से मौत हो गई है। बाबा के मौत के बाद उनके संपर्क में आए भक्तों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई तो 23 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। इसके साथ ही रतलाम के तकरीबन 37 बाबाओं को क्वारंटाइन किया गया है। उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बाबा के संपर्क में आए लोग खुद को घर में आइसोलेट कर रहे हैं।

रतलाम के नयापुरा का यह बाबा झाड़फूंक करता था और इलाज के नाम पर लोगों को ताबीज देता था। तांत्रिक का नाम असलम बाबा है। लोग बड़ी संख्या में इसके पास जाते थे और यह कभी-कभी लोगों के हाथ भी चूमता था। असलम की कोरोना से 4 जून को मौत हो गई है।

रतलाम का प्रशासन अभी भी इस बाबा के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रही है। इस बाबा के कारण जो कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं वह शहर के बाबा के निवास स्थान नयापुरा क्षेत्र के ही हैं। नयापुरा शहर का नया कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है।

क्वारंटाइन भेजे गए एक बाबा फारूख खान ने कहा, “हमसे जो बनता है, वही करते हैं, 25 साल पुराना स्थान है। ट्रांजीशन दवा बनाकर देता हूं, दुआ करता हूं अल्ला ताला अच्छा कर दे। 3 दिन से क्वारंटाइन में रखा गया है। मैं पथरी की दवा देता हूं।”

क्वारंटाइन में रह रहे बाबाओं की शिकायत है कि उन्हें यहां कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। इनकी कोई जांच भी नहीं की गई है। बाबाओं ने कहा है कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से वह सारा काम पहले ही बंद कर चुके थे लेकिन फिर भी उन्हें पकड़कर क्वारंटाइन में रख दिया गया है।