इंदौर:
भारत ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया। रविवार को इंदौर के होल्कर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 33 ओवर में 317 (डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार,) रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 28.2 ओवर में 217 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (53) और सीन एबॉट (54) ने अर्धशतकीय पारी। लेकिन अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे नहीं चले। अश्विन और जडेजा की स्पिन भारतीय जोड़ी ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को 2 विकेट तो, मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।

बुमराह की जगह टीम में आए प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ओवर में लगातार 2 विकेट चटकाए। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद में उन्होंने पहले सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (9) को थर्ड मैन में फील्ड अश्विन के हाथों में कैच कराकर आउट किया। वहीं इसकी अगली गेंद पर उन्होंने कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ को शून्य पर चलता किया। स्मिथ स्लिप में तैनात शुभमन गिल को अपना कैच थमा बैठे।

इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने विशाल स्कोर 399/5 बनाया। भारत की तरफ से शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) ने शतकीय पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 164 गेंदों पर 200 रन की साझेदारी की।

इसके बाद कप्तान केएल राहुल (52) और सूर्यकुमार यादव (72 नाबाद) ने तेज अर्द्धशतक लगाया। इस सीरीज में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। सूर्यकुमार ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और छक्के चौके लगाए। यानि बाउंड्री से उन्होंने 60 रन जोड़े और 12 रन केवल दौड़कर पूरे किए।

ईशान किशन ने धमाकेदार कैमियो (18 गेंदों में 31 रन) खेला। ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन सबसे महंगे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 103 रन दिए और दो विकेट लिए। सीन एबॉट ने अपने 10 के कोटे में 91 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया, जबकि जोश हेज़लवुड सबसे किफायती रहे, उन्होंने 10 ओवर में 62 रन दिए और रुतुराज गायकवाड़ का विकेट लिया। जम्पा के नाम भी एक विकेट रहा। इस सीरीज का तीसराऔर आखिरी मुकाबला राजकोट में 27 सितंबर को खेला जाएगा।