बिहार में पांच लाख महिलाओं को सेनेटरी पैड पहुँचाएगी कांग्रेस
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है, वो इस चुनाव में महिला वोटरों को भी अपने पाले में लाना चाहती है। उसी उदेश्य को पूरा करने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। बिहार में कांग्रेस ने पांच लाख सैनेटरी पैड बांटने की रणनीति बनाई है, उसके कवर पर राहुल गांधी की फोटो भी रखी गई है। उस फोटो के साथ लिखा है- माई बहिन मान योजना।
अब कांग्रेस को पूरा विश्वास है कि महिलाओं के बीच में सैनेटरी पैड के वितरण से पार्टी की छवि बेहतर होगी और उसे उनका वोट भी मिल सकता है। इसके अलावा हर महीने 2500 रुपये देने की बात भी कही गई है। कई राज्यों की तर्ज पर यहां भी इस एक्सपेरिमेंट को करने की तैयारी है। अब जानकारी के लिए बता दें कि इन्हीं योजनाओं के बारे में मंथन करने के लिए बिहार कांग्रेस की आज शुक्रवार को एक अहम बैठक हुई थी। उस बैठक में कांग्रेस के कई कमेटी अध्यक्ष मौजूद थे।
अब एक तरफ कांग्रेस महिलाओं को साधने की कोशिश कर रही है तो वहीं AIMIM प्रमुख ओवैसी इस समय महागठबंधन के साथ शामिल होने की कवायद में हैं। पार्टी ने गुरुवार को लालू प्रसाद यादव को एक चिट्ठी भी लिखी है। उस चिट्ठी में कहा गया है कि अगर सभी दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो वोटों में बिखराव नहीं होगा। अब यह चिट्ठी भी उस समय लिखी गई है जब ओवैसी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उस इंटरव्यू में उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि बिहार में पार्टी के प्रमुख अख्तरुल ईमान गठबंधन की कोशिश कर रहे हैं और हमने उनसे कहा है कि वह पूरी कोशिश करें क्योंकि चुनाव के बाद कोई इस बात का रोना ना रोये कि मम्मी-मम्मी हमसे हमारा चॉकलेट छीन लिया।
बड़ी बात यह है कि ओवैसी की पार्टी तो पहले ही दो सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। ऐसे में साफ कहा जा चुका है कि अगर गठबंधन होना है तो उसका फैसला भी महागठबंधन को करना होगा। ओवैसी तो यहां तक कह रहे हैं कि वे सीमांचल के बाहर भी इस बार अपने उम्मीदवार उतारेंगे और अगर किसी ने भी गठबंधन साथ नहीं किया तो वे सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने को तैयार हैं।