नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच दोनों देश तनाव कम करने के लिए अपनी-अपनी फौजें पीछे हटाने पर राजी हुए हैं। लेकिन इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (shashi tharoor) और रणदीप सुरजेवाला (randeep surjewala) ने पीएम मोदी के एक पुराने ट्वीट का हवाला देते हुए निशाना साधा है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ट्वीट साल 2013 का है, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे और केंद्र में मनमोहन सिंह (manmohan singh) की सरकार थी। ट्वीट में नरेंद्र मोदी ने 2013 में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर सवाल उठाते हुए मनमोहन सिंह सरकार पर सवाल उठाया था।

उन्होंने ट्वीट में लिखा था, “चीन अपनी सेना पीछे हटा रहा है, लेकिन मुझे ताज्जुब है कि भारतीय फौज अपनी ही जमीन पर पीछे क्यों हट रही है? हमें आखिर क्यों पीछे हटना चाहिए?”

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, “इस मामले (फौज के पीछे हटने) में मैं मोदी जी के साथ हूं। प्रधानमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए।”

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा और ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी, क्या आपके शब्द याद हैं? क्या आपके शब्दों के कोई मायने हैं? क्या बताएंगे कि अब हमारी फोर्स हमारी सरजमीं से क्यों पीछे हट रही है? देश जवाब मांगता है।”

बता दें साल 2013 में भी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच विवाद चल रहा था और दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थी। इसके बाद बातचीत में तनाव घटाने के लिए दोनों पक्षों में सहमति बनी और दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि लद्दाख के विवादित इलाके से फौज हटाई जाएगी। उस वक्त भारत ने कहा था कि चीनी सेना 15 अप्रैल, 2013 को भारतीय क्षेत्र के 10 किमी हिस्से में घुस आई और लद्दाख की देप्सांग घाटी में अपने टेंट खड़े कर दिए।