नई दिल्ली: भारत में आज कोरोना के 22 हज़ार से भी ज़्यादा मामले सामने आये हैं | मंगलवार रात 11:00 तक मिले आंकड़ों के अनुसार आज 22,315 नए केस सामने आये हैं । covid19india.org के मुताबिक अब तक देश में 7,42 ,661 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 20653 लोगों की जानें गई हैं। आज 479 लोगों की मौत हुई है|

Maharashtra: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 5134 मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 17 हज़ार 121 और मरने वालों की संख्या 9250 हो गयी है।

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1346 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में मंगलवार को अब तक कोरोना के 343 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 15,627 हो गई है। सात जुलाई को मध्य प्रदेश में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई।

Odisha: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 10,000 के पार पहुंच गई। वहीं, इस महामारी से चार और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 42 हो गई।

Rajasthan: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को चार और मौत दर्ज की गई जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 465 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 234 नए मामले सामने आने से घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 20922 हो गई

Gujrat: 37,636 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,979 हो गई।