टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार में जोर-शोर से लगी कांग्रेस पार्टी ने अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया है. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार से संबंधित सभी रैलियों को रद्द किया है. उधर, कांग्रेस ने वाराणसी में होने वाली मैराथन को रद्द कर दिया है. यह मैराथन 9 जनवरी को भारत माता मंदिर से BHU गेट तक होनी थी.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की बरेली में मैराथन में हुई भगदड़ और कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन के बाद प्रदेश ईकाई ने यह फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड मामलों में वृद्धि के कारण अपने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन को स्थगित कर दिया है। आने वाले दिनों में नोएडा, वाराणसी और राज्यों के कई अन्य जिलों में 7 से 8 मैराथन की योजना बनाई गई थी।

पार्टी का जोर अब डिजिटल और सोशल मीडिया कैंपेनिंग पर होगा. इसके साथ ही छोटी जनसभाओं के साथ साथ वर्चुअल रैलियां करने पर भी विचार किया जा रहा है.