टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है और आज बुधवार को संभवत: कोरोना के 10 हजार केस आ सकते हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है. ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगा.

बता दें कि दिल्ली में 4 जनवरी को 5481 कोरोना केस आए थे. इससे पहले 3 जनवरी को 4099 और 2 जनवरी को 3199 मरीज मिले थे. जैन बोले कि कोरोना पूरे देश मे फैल रहा है लेकिन अभी तक इसके लक्षण काफी माइल्ड हैं, मतलब सिम्टम्स कम हैं. ऐसे में कोविड प्रोटोकाल का पालन करने और नहीं घबराने की जरूरत है.

जैन ने यह भी बताया कि सीएम केजरीवाल की तबीयत अब ठीक है और वह फिलहाल आइसोलेशन में ही हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.