स्पोर्ट्स डेस्क
साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने के इरादे से पहुंची टीम इंडिया सब कुछ लुटा कर लौट रही है. रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम हार गई और इसी के साथ टीम इंडिया ने 0-3 से इस सीरीज को भी गंवा दिया. टीम इंडिया पहले ही 1-2 से टेस्ट सीरीज भी गंवा चुकी थी. सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने 4 रन से जीत दर्ज की. रोमांचक मुकाबले में एक समय टीम इंडिया जीत के बेहद करीब आ गई थी. दीपक चाहर ने 7वें नंबर पर उतरकर ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका लेकिन उनके आउट होते ही टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया.

दीपक चाहर ने महज 34 गेंदों में 54 रन बनाए लेकिन लुंगी एन्गिडी ने उनका विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी करा दी. चाहर ने 8वें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. दीपक चाहर के अलावा विराट कोहली और शिखर धवन ने भी अर्धशतक जड़े. धवन ने 61 और विराट कोहली ने 65 रन बनाए. हालांकि इनकी अच्छी पारियां टीम की हार नहीं टाल पाई.

जीत के लिए 288 रनों का पीछा करते हुए शिखर धवन (61) और विराट कोहली (65) ने खराब शुरुआत के बाद भारत के लिए अच्छा आधार रखा. यहां से निराशाजनक यह रहा कि मिड्ल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव (39) और श्रेयस अय्यर (26) जब जमकर आउट हो गए, तो लगा कि अब यहां से भारत की हार सिर्फ औपचारिकता बाकी बची है, लेकिन यहां से दीपक चाहर (54) ने मैच की पूरी तस्वीर ही पलट दी, लेकिन टीम को जीत के किनारे पर पहुंचाकर दीपक क्या आउट हुए कि भारतीय टीम को आउट होने में देर नहीं लगी. टीम 49.2 ओवरों में 283 पर सिमट गयी और चाहर की कमायी भी इसी के साथ लुट गयी. टीम इंडिया जीत से पांच रन दूर रह गयी.

इससे पहले चार बदलावों के साथ खेली भारतीय टीम की तरफ से अच्छी गेंदबाजी हुयी. बस ये बॉलर क्विंटन डिकॉक (124) को ही समय रहते आउट नहीं कर सके. डिकॉक को अच्छा सहारा वॉन डेर डुसेन (52) ने भी दिया.डेविड मिलर (39) ने भी पारी को गति प्रदान की और इससे मेजबान टीम सभी विकेट खोकर 49.5 ओवरों में 287 तक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे. प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह और चाहर ने भी दो-दो विकेट लिए.