टीम इंस्टेंटखबर
फर्रुखाबाद में आज एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा-वृंदावन बारी है, यहाँ भी काम शुरू हो चूका है.

सीएम ने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है. क्योंकि दंगाइयों को मालूम है कि वसूली हो जाएगी. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. क्या बुआ, बबुआ और कांग्रेस मंदिर बनवा सकती थी. राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वालों से ये उम्मीद भी न करिए. जो समाज की बेहतरी के लिए काम करेगा, सरकार उसका सम्मान करेगी.

इस दौरान सीएम ने फर्रुखाबाद में 200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि विकास के संकल्पों को डबल इंजन की सरकार ने पूरा किया. आज हम बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बना रहे हैं. कोरोना काल में वैक्सीन लगवाई. डबल इंजन की सरकार डबल राशन भी दे रही है.