नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज मंच पर भाषण देते हुए माइक छोड़कर जनता के करीब आए और हाथ जोड़कर घुटनों के बल बैठ गए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी जानने को बेताब होंगे कि आखिर एक सूबे का मुख्यमंत्री ऐसा कर सकता है। आपको बता दें कि यह शिवराज सिंह चौहान का बड़प्पन है। वे झुककर जनता को धन्यवाद कर रहे थे। शिवराज सिंह के इस कदम की मध्य प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में सराहना हो रही है।

सीएम शिवराज सिंह मंदसौर और नीमच में चुनावी रैली कर रहे थे। इस दौरान वे जनता के प्रति इस कदर भावुक हो गए कि माइक छोड़कर आगे आ गए और कहा कि आज मेरे दिल में आ रहा है कि मैं यहां बैठकर सिर झुकाकर मंदसौर और नीमच की जनता को प्रणाम करूं। यहां के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दूं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय लोग कहते थे कि मंदसौर और नीमच में सूपड़ा साफ हो जाएगा, तब आपने ऐसा साथ दिया कि मैं कभी नहीं भूल पाउंगा।

मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं। रैलियों में शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने फसल बीमा के प्रीमियम का 2200 करोड़ रुपए जमा नहीं किया था। मुख्यमंत्री बनते ही मैंने 2200 करोड़ रुपए प्रीमियम की राशि जमा कर दी और 3100 करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेज दिए।

देवास की रैली में मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि पिछले साल फसल खराब हुई थी लेकिन कमलनाथ ने पैसे नहीं दिए थे। आज मैं कह रहा हूं कि 4 हज़ार करोड़ रुपए राहत की राशि किसान के खाते में डाली जाएगी। जिनकी फसल खराब हुई है उन सभी को राहत राशि और फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनी तो हमें लगा कि ये सरकार वादे निभाएगी, वचन पूरा करेगी…लेकिन इन्होंने मध्य प्रदेश को दलालों का अड्डा बना दिया।