सिहोर: देश में कृषि क़ानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, “मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी. लेकिन अगर बाहर से कोई किसान फसल बेचने आया या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक ज़ब्त करवाकर उसे जे़ल भिजवा दिया जाएगा.” मुख्यमंत्री ने यह ऐलान सिहोरे में आयोजित एक रैली में किया.

नए कृषि कानूनों का खुला उल्लंघन
ज्ञात हो कि नए कानून के अनुसार किसान देश में कही भी अपनी फसल को बेंच सकता है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के इस ऐलान ने केंद्र के बनाए कानून का सीधा सीधा उल्लंघन है. इसके पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर ने राजस्थान के किसानों की मक्का की फसल खरीदने से इनकार कर दिया था लेकिन बाद में उन्हें बयान बदलना पड़ा.

किसान कर रहे हैं आंदोलन
संसद द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों को लेकर पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय पंजाब सहित अन्य राज्यों से दिल्ली-हरियाणा के टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. किसान लगातर केंद्र सरकार ने मौजूदा समर्थन मूल्य और मंडी बने रहेगी की गारण्टी देने सहित तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.