पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी 3-4 महीने का समय है, लेकिन अभी से सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) के सहयोगी चिराग पासवान (chiragh paswan) ने चुनाव के लिए 94 सीटों पर अपना दावा पेश उनकी टेंशन बढ़ा दी है । इसके साथ ही उन्होंने कोरोना संकट के बीच चुनाव कराने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की बातों का समर्थन भी किया है।

RJD की इस बात का किया समर्थन
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि कोरोना संकट के बीच चुनाव लोगों की जान को खतरे में डाल सकता है और मतदान प्रतिशत भी बहुत कम रह सकता है। उन्होंने कहा, “न सिर्फ बिहार (Bihar) , बल्कि पूरा देश कोरोना वायरस से प्रभावित है। इसने केंद्र और बिहार के वित्त को प्रभावित किया है। इन सबके बीच चुनाव कराने से राज्य पर और अधिक वित्तीय बोझ बढ़ेगा।”

चुनाव आयोग को दी सलाह
चिराग पासवान ने ट्वीट किया, “चुनाव आयोग को व्यापक चर्चा के बाद निर्णय लेना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि भारी आबादी खतरे में पड़ जाए। इस महामारी के बीच यदि चुनाव हुए तो मतदान प्रतिशत भी बहुत कम रहेगा, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।”