टीम इंस्टेंटखबर
सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने फोन टैपिंग केस में तलब किया है। उन्हें एक ई-मेल के माध्यम से समन भेजा गया है, जिसमें उन्हें 14 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा गया है।

कहा जा रहा है कि जायसवाल के महाराष्ट्र का DGP रहने के दौरान राज्य के कई बड़े लोगों के फोन टेप करने और उनसे जुड़े दस्तावेज लीक करने का संदेह है। महाराष्ट्र के इसी ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े कथित फोन टेपिंग मामले में मुंबई पुलिस ने सुबोध जायसवाल को समन भेजकर 14 अक्टूबर तक पेश होने के लिए कहा है।

ध्यान देने वाली बात है कि वर्ष 2020 में राज्य की IPS अफसर रश्मि शुक्ला इंटेलिजेंस विंग की कमिश्नर थीं। रश्मि शुक्ला 25 अगस्त 2020 को एक खुफिया रिपोर्ट उस समय के DGP सुबोध जायसवाल को भेजी थी। इसमें कई IPS अफसरों और मंत्रियों के फोन टैप किए जाने के बाद उनकी बातचीत की पूरी डिटेल थी।

सुबोध जायसवाल ने ये रिपोर्ट तत्कालीन ACS होम सीताराम कुंटे को भेजकर उनसे मामले में जांच की मांग की थी। इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में बड़े ट्रांसफर रैकेट चलने का आरोप लगाया था।