नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के नीचे एक सुरंग का पता लगाया है। इस बात की पुष्टि सुरक्षा बल के अधिकारियों ने शनिवार को की है। सुरक्षा बलों की तरफ से क्षेत्र में एक विशेष अभियान की शुरूआत की गई है, जिसके जरिए छिपे सुरंगों और इस तरह के संरचनाओं का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इसके जरिए आतंकवादियों की घुसपैठ और नशीले पदार्थों-हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

बीएसएफ के गश्ती दलों ने खोजा
भारतीय सीमा पर सीमा पर लगे फेंसिंग से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित सुरंगको जम्मू के सांबा सेक्टर में गुरुवार को बीएसएफ के गश्ती दलों ने खोजा था।अधिकारियों ने कहा कि बाद में सुरंग की जांच की गई जिसमें प्लास्टिक के बालू से भरे बैग मिले, जिस पर “पाकिस्तानी निशान” थे।

बरामद बोरियों पर कराची का मार्क
अधिकारी के मुताबिक सुरंग करीब 25 फुट की गहराई में बनाई गई थी और यह बीएसएफ की ‘व्हेलबैक’ सीमा चौकी के नजदीक खुलती है। बीएसएफ महानिरीक्षक (जम्मू) एनएस जामवाल ने भी मौके का दौरा किया और अभियान का जायजा लिया। सुरंग के गेट पर बालू से भरी बोरियां मिली हैं जिनपर ‘कराची’ और ‘शकरगढ़’ लिखा है। उनपर दर्ज निर्माण एवं मियाद खत्म होने की तारीख से संकेत मिलता है कि इनका हाल ही में बनाया गया है। सुरंग से पाकिस्तानी सीमा चौकी ‘गुलजार’ की दूरी करीब 700 मीटर है।