कराची: मुंबई बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम और उनकी पत्नी को कोरोना नहीं हुआ है| दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने इस खबर को खारिज किया है। दरअसल, शुक्रवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दाऊद इब्राहिम और महजबीन को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उसे कराची के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गा था कि दाऊद के गार्ड्स और अन्य स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। अनीस ने बताया कि उसका भाई और भाभी कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं और सब अपने घर में ही हैं। इसके साथ ही अनीस ने स्वीकार किया कि संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में अभी भी बिजनेस चल रहा है।

दाऊद इब्राहिम भारत में कई आतंकी घटनाओं में वो शामिल रहा है। दाऊद पर 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोप है और उसके खिलाफ इंटरपोल के कई नोटिस हैं। इसके अलावा उस पर हत्या, उगाही, ड्रग तस्करी के सैकड़ों मामले दर्ज हैं। भारत सरकार ने उसे मोस्ट वांटेड लिस्ट में डाला हुआ है।