दुबई से अदनान
टी 20 विश्व कप का आज दूसरा ही दिन है, बांग्लादेश और श्रीलंका अपना पहला मैच खेल रही हैं मगर तनाव इतना कि खिलाडी मैदान पर ही एक दुसरे से धक्का मुक्की पर उतर आये हैं, बेशन सभ्य लोगों के इस खेल में यह एक असभ्य घटना है जो इस खूबसूरत खेल को शर्मसार करती है.

दरअसल लिटन दास को श्रीलंका के गेंदबाज लाहिरु कुमारा ने आउट कर दिया लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडितों को भी हैरान कर दिया. हुआ ये कि लिटन दास ने गेंदबाज लाहिरु की गेंद पर आगे बढ़कर तगड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन शनाका ने कैच लेकर उन्हें आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद जब लिटन पवेलिय़न जा रहे थे तभी गेंदबाज और उनके बीच बहस हो गई. बहस इतनी तेज थी कि बांग्लादेश बल्लेबाज ने अपना बल्ला भी उठा लिया था.

जब दोनों के बीच बहस तेज हुई तो खिलाड़ियों ने एक दूसरे को अलग किया लेकिन दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को धक्का देते और अपशब्द कहते नजर आए. अंपायर ने भी दोनों को अलग किया. यकीनन मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाडियों पर कार्रवाई होना निश्चित है.

इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. बता दें कि दोनों टीमों के सुपर 12 में पहुंचने के लिए क्वालिफाइंग राउंड से गुजरना पड़ा है.