टीम इंस्टेंटखबर
राजनीति में भाषाई मर्यादा तार तार हो चुकी है, विशेषकर पिछले सात सालों में क्योंकि ऐसे मामलों में ज़्यादातर भाजपा नेताओं और मंत्रियों के ही नाम सामने आते हैं. अब यूपी के बलिया से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह जिनका भाषाई मर्यादाएं तोड़ने का बहुत पुराना रिकॉर्ड है, एकबार विवादित बयान देते हुए सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को भैंसा बताया है.

यूपी विधानसभा चुनाव में भाषा की क्या मर्यादा रहने वाली है यह अब धीरे-धीरे स्पष्ट दिखाई देना शुरू हो चूका है। नेता वोट की राजनीती के चक्कर में कुछ भी अनाप-सनाप बोलते चले जाते हैं।

सुरेंद्र सिंह बलिया में आज एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की तुलना गन्दगी में रहने वाले भैंसे से कर दी। उन्होंने कहा कि हमने सोचा कि भैंसे को इंसान बना दें लेकिन वह (ओमप्रकाश राजभर) गंदगी में रहना वाला भैंसा है और भैंसा ही रहेगा। इसके संस्कार ही खराब हैं।

भाजपा विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने सपा-सुभासपा गठबंधन को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में गठबंधन होगा यह बात पहले से ही तय थी क्योंकि ‘चोर-चोर मौसेरे भाई हो सकते हैं।’